गोपालपुर इस्माइलपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव संपन्न होने के साथ ही गोपालपुर व इस्माईलपुर प्रखंडों में कौन होंगे पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान को लेकर जीत हार की दिन भर चर्चा में होता रहा।इस बार पुनः सत्तारूढ़ जदयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल की प्रतिष्ठा दाव पर इस्माइलपुर प्रखंड जिला परिषद पद पर लगी है। वर्ष 2016 में भी जिला परिषद पद के उम्मीदवार विधायक गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विपिन मंडल से पराजित हुई थी। गोपालपुर प्रखंड में नवगछिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख मंकेश्वर सिंह उर्फ़ मंटू प्रमुख जो इस बार गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत से मुखिया पद पर अपना किस्मत आजमा रहे हैं। इस्माईलपुर व गोपालपुर के निवर्तमान जिला पार्षद, प्रखंड प्रमुखों सहित निवर्तमान मुखिया वगैरह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
मंगलवार की सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ –
सुबह आठ बजे इस्माईलपुर प्रखंड के परबत्ता पंचायत से मतगणना प्रारंभ होगा। नारायणपुर लक्ष्मीपुर का मतगणना 8.20,इस्माईलपुर पश्चिमी भिट्ठा का मतगणना 8.40 पूर्वी भिट्ठा पंचायत का 9.00 ,कमलाकुंड पंचायत का 9.20 ,गोपालपुर प्रखंड के अभिया पचगछिया पंचायत का 9.40 बजे, डुमरिया चपरघट पंचायत का 10.00 बजे, सैदपुर पंचायत का 10.20 बजे, सुकटिया बाजार पंचायत का 10.40 बजे, गोसाईंगांव पंचायत का 11.00 बजे, तिनटंगा करारी पंचायत का 11.20 बजे, गोपालपुर डिमाहा पंचायत का 11.40 बजे, मकंदपुर पंचायत का 12.00बजे तथा बाबू टोला पंचायत का 12.20 बजे मतगणना होगा। पंचायत चुनाव को लेकर के क्षेत्र में किसी भी तरह का जुलूस या सभा नहीं होगी इसके लिए पुलिस के द्वारा तैयारी की गई है गोपालपुर इस्माइलपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के बाद मतगणना में जीते हुए उम्मीदवारों के द्वारा किसी भी तरह का हर्ष जुलूस नहीं निकाला जाएगा अगर ऐसा होता है तो उनके उपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।