


ढोलबज्जा: नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार व एपीएचसी ढोलबज्जा के महिला एमबीबीएस डॉ कुंदन रानी के कुशल नेतृत्व में एक धावा दल गठित कर कदवा के तीनों पंचायतों में वैक्सीनेशन कार्य कराया जा रहा है. जहां धावा बोल दल ने कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के विभिन्न गांवों में बड़े पैमाने पर सेकंड डोज से वंचित लाभार्थियों और बाहर से आए हुए फर्स्ट डोज लेने से वाले के पास धावा बोल वहां के लाभार्थियों को टीका लगाया.

खेत खलिहान और सफर कर रहे सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को धावा दल के रूप में कार्य कर रहे वैक्सीनेशन टीम ने समझा-बुझाकर वैक्सीन दिलवाए.
धावा बोल टीम में शामिल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी ने पकरा बासा, कासिमपुर, गोला टोला, ठाकुर जी कचहरी टोला, पचगछिया, बिन्दटोली, गंगानगर, लक्ष्मिनियां, आश्रम टोला, मालेग्राम, ढोलबज्जा दियारा, नंदग्राम, प्रासपुर, लूरीदास टोला सहित विभिन्न गांवों में घूम घूम कर लोगों को वैक्सीन दिलाने का कार्य कर रहे थे।
