बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर ग्रुप के कर्नल राजवीर सिंह एवं सीएचएम अमरदीप सिंह बाल भारती विद्यालय पहुंचे। बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डी पी सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। कर्नल राजवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बच्चों को देशभक्ति के साथ एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप भविष्य में जो भी बनना चाहते हैं वह बने लेकिन सबसे पहले एक अच्छे नागरिक अवश्य बने।
एनसीसी से जुड़ी ढेरों सारी जानकारियां छात्र छात्राओं को दी। छात्र-छात्राएं एनसीसी से जुड़कर अपने आप को अनुशासित कर सकते हैं एवं देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के ट्रस्टी एवं उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ,विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विकास कुमार पांडे एवं एनसीसी सी सर्टिफिकेट पास एवं आरडी कैंप कर चुकी छात्रा संध्या कुमारी उपस्थित थी।