तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत सुंदरवती महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की छात्राओं के लिए अब एक विशेष ड्रेस कोड जारी किया गया है, भारतीय परिधान साड़ी। बताते चलें कि स्नातकोत्तर विभागों (पीजी )के समस्त छात्राओं को निर्देश जारी किया गया है कि नए वर्ष जनवरी 2022 से प्रत्येक माह की 15 तारीख को अब साड़ी पहनकर महाविद्यालय कक्षा में प्रवेश करना होगा अन्यथा उन्हें कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा, साथ ही ।
यह भी बताते चलें कि जो ड्रेस कोड दीक्षांत समारोह का था लाल पाढ़ सहित लेमन येलो साड़ी और लाल ब्लाउज वही पहन कर आना है, सुंदरवती महिला महाविद्यालय के प्राचार्य रमन सिन्हा ने सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों के साथ-साथ छात्राओं से भी अनुरोध करते हुए कहा है कि परंपरागत भारतीय परिधान साड़ी को एक दिन हेतु लागू करने का प्रयास किया गया है इसे आप लोग अवश्य सफल बनाएं।