ऋषव मिश्रा कृष्णा , मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़
नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 लक्ष्मी होटल के पास सोमवार की देर रात अपराधियों ने उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमन उर्फ टी एन यादव के गाड़ी के चालक थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी संतोष कुमार यादव 30 वर्ष पिता सुभाष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने सुभाष यादव को एक गोली सीने में मारी है जो संतोष यादव के सीने दाहिने ओर गोली लगी है। सीने मे गोली लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया। घटना को संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को संतोष ने एक यूपी नम्बर की इनोवा गाड़ी खरीद किया था। जिसको लेकर के कुछ दोस्तों के साथ चौक पर गया था वहीं पर खाने-पीने की पार्टी थी। खाने पीने के दौरान ही अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद उसके शव को ट्रैक्टर के नीचे छुपा दिया था।
जानकारी के अनुसार घटना में नवगछिया के बाहुबली उक्त अपराधी का हाथ होने की आशंका पुलिस द्वारा व्यक्त किया गया है। अपराधियों ने संतोष को काफी करीब से गोली मारी है। करीब से गोली मार जाने के कारण जहां पर गोली लगी है वह उक्त जगह बारूद से जल गया है। घटनास्थल से एक देशी कट्टा व अन्य कई संदिग्ध सामान नवगछिया पुलिस द्वारा बरामद करने के बारे में बताया गया है। नवगछिया नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि हम लोगों ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच किया गया। जहां पर देसी कट्टा बरामद हुआ है। एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घटना को लेकर के जाच प्रारंभ कर दिया है। छापेमारी की जा रही है। संतोष का अपराधिक इतिहास को भी देखा जा रहा है। हत्या की घटना में शामिल अपराधी की पहचान हो चुका है । 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी होगा। घटना स्थल से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
बताया जाता है कि मृतक संतोष विनोद यादव के कार ड्राइवर रहा था। पिछले कुछ वर्षों से अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा था इसी को लेकर के रसलपुर में विवाद हुआ है जिसके कारण इसकी हत्या हुई ।
मृतक चार भाई-बहनों में बड़ा था
मृतक अपने चार भाई बहनों में बड़ा भाई था। जिसके ऊपर परिवार का पूरा भार था इसी को लेकर के वह लगातार संघर्ष कर रहा था। इसी दौरान उसने उत्तर प्रदेश नंबर की एक इनोवा कार खरीद कर दो दिन पहले घर लाया था। मृतक के भाई ने बताया कि हम लोगों को पता नहीं था कि गाड़ी हम लोगों के लिए अपशकुन हो जाएगा भाई को बुला कर हत्या कर देगा।