उड़ीसा के ऐतिहासिक मैदान में सांस्कृतिक मंत्रालय व नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के तत्वावधान में कला कुंभ कार्यशाला में भागलपुर के मंजूषा गुरु मनोज पंडित अपने अंग जनपदीय धरोहर की कला मंजूषा कला को लेकर बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
उड़ीसा के मैदान में मंजूषा पेंटिंग 16 मीटर में बनाई जा रही है उड़ीसा में शिरकत की कलाकार कला कुंभ कार्यशाला में गए मनोज पंडित ने बताया कि यह पेंटिंग 52 फीट लंबा क्षेत्रफल के हिसाब से 324 स्क्वायर फीट की बनाई जा रही है उनका कहना हुआ कि मंजूषा के लिए यह सुखद क्षण है जो इतिहास मैं पहली बार मंजूषा पेंटिंग इतना बड़ा बनाया जा रहा है और इस मंजूषा पेंटिंग को दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी को लगाया जाएगा और इसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवलोकन करेंगे। सचमुच यह अंग प्रदेश की मंजूषा कला के लिए सुखद संकेत है।