इस्माइलपुर प्रखंड में यूरिया खाद की कालाबाजारी चरम पर है। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल चौधरी द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत इस्माइलपुर थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मेसर्स रौशन खाद बीज भंडार नारायणपुर चंडीस्थान के प्रोपराइटर नरेश साह पर मामला दर्ज करवाया है।
क्या है मामला
पॉश मशीन से खरीक के मीरजाफरी के पावरलूम चलाने वाले हयात अंसारी, मजलुमा खातिर पति मुश्रीद अंसारी, हसीब अंसारी पिता जसीम अंसारी, रफ्तार अंसारी पिता रब्बानी अंसारी, खुर्शीद अंसारी पिता सुलेमान अंसारी, इस्तरी खातिर पति नायक अंसारी, मीना खातून पति रईस अंसारी, सईद अंसारी पिता नयी अंसारी, रानू खातून पिता रफ्तार अंसारी व शबनम अंसारी के आधार कार्ड से पॉश मशीन से प्रति व्यक्ति पचास बोरी यूरिया की बिक्री दिखाया गया। जबकि इन लोगों के पास खेती योग्य जमीन ही नहीं है। पावरलूम से इन लोगों की जीविका चलती है। जांच के दौरान इन सभी लोगों ने बीएओ को बताया कि हमलोगों ने खाद का उठाव नहीं किया है। थानाध्यक्ष मणि पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी इस्माइलपुर के पश्चिमी भिट्ठा में कुछ माह पहले रासायिनक खाद के कालाबाजारी को लेकर खाद बीज विक्रेता के ऊपर मामला दर्ज कराया गया है।