नारायणपुर प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में नौ दिवसीय भागवत कथा के लिए 501 कुंआरी कन्या व नवविवाहिता ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। जो विभिन्न गांव का भ्रमण कर पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ गंगा नदी से कलश में जल भरकर पुनः पदयात्रा करते हुए यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित किया। आयोजन समिति के मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बातया की नौ दिवसीय भागवत कथा में सुबह आठ बजे से बारह बजे तक एवं संध्या पांच बजे से रात्रि के नौ बजे तक कथावाचक जगतगुरु नारायण दास जी महाराज के द्वारा प्रवचन किया जाएगा।
भागवत कथा को लेकर विभिन्न गांव से श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। कथावाचक ने प्रवचन में रामचरित मानस के महत्व को बताते हुए कहा कि राम हर दिल मे बसता है। राम राम कहने से हर पाप मिट जाता है। इसलिए लोगों को राम का जप करना चाहिए। जिससे पाप धुल जाता है।मौके पर रंजन दास जी महाराज, निवर्तमान मुखिया रूपेश कुमार मंडल,सरधारी मंडल,पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन समेत आयोजन समिति एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।