0
(0)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे दिन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक होगी. बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री ने बाढ़ को लेकर सीएम नीतीश के साथ समीक्षा बैठक की थी.


स्वास्थ्य मंत्री भी होंगे शामिल
इस समीक्षा बैठक में सीएम के अलावे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और प्रतिदिन 3000 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना टेस्ट की संख्या भी 75 हजार से अधिक पहुंच गई है. पीएम के साथ समीक्षा बैठक में आगे की रणनीति तैयार करने के लिए अहम माना जा रहा है. पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली समीक्षा बैठक 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. मुख्यमंत्री एक अणे मार्ग से ही जुड़ेंगे.


बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
बिहार में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हजार 741 हो चुकी है. वहीं 450 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 54 हजार 140 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 65.43% है. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 2824 है. बिहार में कोरोना टेस्ट की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक 10 लाख 97 हजार 252 सैंपल का टेस्ट हो चुका है और प्रतिदिन 75000 से अधिक सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है.



पीएम के साथ समीक्षा बैठक अहम
बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव है और चुनाव आयोग ने साफ संकेत दिया है कि कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग उसी ढंग से तैयारी कर रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री के साथ आज की बैठक अहम है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: