


असंगठित मजदूरों का ई श्रम पोर्टल पर पंजीयन होना है। इसके लिए शनिवार को पत्र जारी करते हुए बीडीओ पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने मनरेगा पीओ को बीस हजार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नारायणपुर को दस हजार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक हजार और जीविका के बीपीएम को तेरह हजार पांच सौ मजदूरों का पंजीयन कराने का टारगेट दिया गया है।
