बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। जिसके मद्देनजर राज्य शराब की बिक्री, उत्पादन और सेवन पर रोक लगा दी गयी है। इसे सख्ती से लागू कराने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग को दी गयी। लेकिन जिनपर शराबबंदी लागू कराने की जिम्मेवारी है। वही शराब के नशे में धूत मिले तो आप कहेंगे। कुछ ऐसा ही मामला समस्तीपुर जिले में देखने को मिला है। जहां समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बड़ी कार्रवाई की है।उन्होंने देर रात निरीक्षण के क्रम में विभूतिपुर के एक दरोगा को उसके निजी आवास से अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दरोगा को एसपी ने उसी के थाने के हाजत में बंद कर दिया जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरोगा की पहचान विभूतिपुर थाने में पदस्थापित एएसआई अरुण कुमार पटेल के रूप में की गई है। बताया जाता है कि शराब कारोबारी का केस से नाम निकलवाने के नाम पर अभियुक्त से एक लाख रुपया मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद जांच के क्रम में एसपी ने खुद दरोगा को शराब की बोतल के साथ उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार में अब दरोगा साहब बोतल के साथ हुए गिरफ्तार, SP ने किया हाजत में बंद ||GS NEWS
बिहार December 19, 2021Tags: Bihar me