लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव सह् गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत ने पुलिस हिरासत में पप्पू देव की हुई संदिग्ध मौत पर सवाल उठाते हुए कहा की पप्पू देव की मौत की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। जिस तरह पुलिस हिरासत में पप्पू देव की मौत हुई वह संदेह पैदा करता है। सहरसा में पदस्थापित पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह जो जदयू नेता आरसीपी सिंह की बेटी है।
जद यू नेताओं के इशारे पर पप्पू देव की मौत नहीं हत्या करवाई गई है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा ब्राह्मण समाज के लिए जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। उस भाषा के लिए उन्हें पूरे ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी चाहिए। ब्राह्मण समाज हमारे लिए पूजनीय है। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कतई बर्दाश्त नहीं होगा।