बरौनी नवगछिया कटिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनें इंटरलॉकिंग कार्य कुर्सेला बखरी के बीच होने के कारण रद्द कर दिया गया है। इस ट्रेन के रद्द होने को लेकर के हाजीपुर रेल मुख्यालय के द्वारा ट्रेनें रद्द होने एवं उसके रूट बदलने के लिए जानकारी सभी स्टेशनों को दिया है। जिसमें बताया गया है कि दो जोड़ी सवारी गाड़ी सहित कई मेल एक्सप्रेस एवं राजधानी एक्सप्रेस का रूट भी बदला गया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12424 दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जो 25 दिसंबर को मोकामा से रूट बदलकर मालदा टाउन होकर डिब्रूगढ़ जाने का तय हुआ है।वही गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर से चलकर न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन का भी रूट 25 दिसंबर को बदलकर खगड़िया मानसी सहरसा पूर्णिया होकर कटिहार जाने का तय हुआ है। इसी तरह से नहरलगन से आनंद विहार जाने वाली गाड़ी संख्या 22411 25 दिसंबर को भाया कटिहार पूर्णिया सहरसा होते हुए आनंद विहार जाएगी। गाड़ी संख्या 15635 ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस 24 दिसंबर को मोकामा क्यूल मालदा टाउन होकर गुवाहाटी जाएगी। किशनगंज से अजमेर शरीफ जाने वाली 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस 26 दिसंबर को भाया मालदा टाउन होकर क्यूल पटना पाटलिपुत्र होकर जाएगी। रद्द ट्रेनों में दो जोड़ी पैसेंजर सवारी गाड़ी है जिसमें गाड़ी संख्या 05263 कटिहार समस्तीपुर एक्सप्रेस 24 से 28 दिसंबर तक रहेगा इसी तरह से 05264 समस्तीपुर कटिहार एक्सप्रेस 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगा। इसी तरह से 03315 कटिहार समस्तीपुर सवारी गाड़ी जो कटिहार से समस्तीपुर जाती है। उसे 24 से 28 दिसंबर तक रद्द किया गया है वहीं 03316 समस्तीपुर से कटिहार जाने वाली सवारी गाड़ी उसे भी 24 से 28 दिसंबर तक रद्द किया गया है।
एक्सप्रेस गाड़ी जो रद्द है ।
गाड़ी संख्या 13163 सियालदा से सहरसा जाने वाली हाटे बजारे एक्सप्रेस को 25 दिसंबर को रद्द किया गया है। वहीं 13114 सहरसा सियालदह एक्सप्रेस 26 दिसंबर को रद्द रहने की बात कही गई है। 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस 25 दिसंबर को रद्द किया गया है। 15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस 24 दिसंबर को रद्द किया गया है। 28181 टाटा से कटिहार जाने वाली टाटा एक्सप्रेस 25 दिसंबर को रद्द किया गया है। वहीं 28182 कटिहार से टाटा जाने वाली 26 दिसंबर को रद्द किया गया है। 15623 गुवाहाटी से जम्मू जाने वाली 22 दिसंबर को रद्द किया गया गाड़ी संख्या 56 54 जम्मूतवी से गुवाहाटी जाने वाली 24 दिसंबर को रद्द किया गया है। 15483 महानंदा एक्सप्रेस जो अलीपुरद्वार से दिल्ली जाती है वह 23 दिसंबर को रद्द रहेगी 15 484 जो दिल्ली से अलीपुरद्वार जाती है वह 25 दिसंबर को रद्द रहेगा।
कुछ ट्रेनें को रोक कर लेट करवाया जायेगा । गाड़ी संख्या 12408 अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे के लिए कहीं पर रोकने की तैयारी की गई है एवं टाटा लिंक एक्सप्रेस जो कटिहार से टाटा जाती है इसे 24 दिसंबर को डेढ़ घंटा लेट से कटिहार स्टेशन से खोलने की तैयारी की गई है।