मंगलवार को प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में नवगछिया एसडीओ यतेंद्र पाल ने भूमिहीन लाभुक और विस्थापितों के साथ बैठक किया। बैठक में बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय कुमार सरकार भी थे। बैठक में बताया गया कि करीब दो सौ ऐसे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक है जिसे जमीन नहीं है। इस बारे में कहा गया कि ऐसे भूमिहीन लाभुक को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना अंतर्गत सहायता के तौर पर सरकार के द्वारा जमीन खरीदने के लिये साठ हजार दिलाया जाएगा।
इसके लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है। बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा कि रेलवे, सड़क, किनारे कुछ रैयत जमीन पर विस्थापित बसे हुए हैं ऐसे लोगों के लिए भी जमीन चिन्हित कर लिया गया है। जिसे शीघ्र जमीन उपलब्ध करवाया जाएगा। एक पत्र का हवाला देते हुए बीडीओ ने कहा कि जयपुर चूहार पूरब पंचायत के कुछ विस्थापित को जमीन मुहैया कराया गया है। लेकिन वह जमीन गड्ढे में है। जिसके कारण वहां विस्थापित जाना नहीं चाह रहे हैं। इसके लिए जिलाधिकारी भागलपुर को बीडीओ हरिमोहन कुमार ने मिट्टी भराई के लिए पत्र लिखा है ।बीडीओ हरिमोहन कुमार ने खुद सरकार के प्रधान प्रधान सचिव को भी इस समस्या के बारे में अवगत कराया है। बैठक में विस्थापितों ने भी अपने-अपने विचार को रखा।