इस्माइलपुर थाना के लक्ष्मीपुर निवासी मु. मजहर आलम ने जान माल की सुरक्षा को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हैं। इस संबंध में पीड़ित ने नवगछिया एसपी से मिलकर आवेदन दिया। बताया मु. मजहर आलम व मु.सबीर को नसीर मिंया के नाम से परवाना मिला हैं। नसीर मियां के नाम से मिले परवाना का जमाबंदी 25 नंबर हैं। जबकि सबीर के नाम से मिले परवाना का जमाबंदी 26 नंबर हैं। दोनो के नाम से रसीद कट रहा हैं।
यह जमीन मौजा लक्ष्मीपुर में हैं। 20 दिसंबर को कमलेश्वरी हरिजन, वकील हरिजन व अन्य लोगों के साथ आकर मजहर व सबीर मियां की जमीन जोतने लगे। जमीन जोतने का विरोध किया तो लाठी डंडा से मारपीट किया। धमकी देकर गया कि जमीन जोत लेंगे। उन लोगों को इस जमीन से कोई मतलब व सरोकार नहीं हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष को आवेदन दिए किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। नवगछिया एसपी ने इस्माइलपुर थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया हैं।