भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे ऐंड जूडो क्लब के डायरेक्टर कोच सेंसेई मो मसिउल ओला उर्फ छोटू ने बताया कि कुल 490 लोग पार्टिसिपेट किए जिसमे बिहार के कुल 24 कोच ने हिस्सा लिया जिसमे भागलपुर के सेंसेई मो मसिउल ओला उर्फ छोटू ने भाग लिया और KIO मान्यता प्रमाणित कोच लाइसेंस के लिऐ सेमिनर किया । बिहार से कराटे इंडियन ऑर्गेनाइजेशन के जेनरल सेक्रेट्री सेंसेई पंकज कांबली द्वारा बिहार के कोच को सेमिनार करने का मौका मिला । कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय कराटे के मेंटर हंसी भरत शर्माऔर के आई ओ (KIO) महासचिव शिहान संजीव कुमार जांगड़ा ने किया। कार्यक्रम प्रेमजीत सेन द्वारा आरम्भ हुआ ।
ऑनलाइन कोच सेमिनार का किया आयोजन || GS NEWS
बिहार भागलपुर December 23, 2021 December 22, 2021Tags: Online koch