भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है ।कई जानवर दिनभर बाजारों में घूमते रहते हैं ।इस दौरान कई लोगों को मारकर घायल कर दे रहे हैं ।सुल्तानगंज थाना गेट के समीप एक बुजुर्गों को सामने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों एवं परिजनों की मदद से इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। उक्त घायल व्यक्ति की पहचान मुंगेर जिले के तारापुर माधोडीह बेलडीहा गांव के रहने वाले विजय मलिक के रूप में हुई है। वहीं दूसरी ओर खाना बनाने के दौरान सुनीता देवी उम्र लगभग 60 वर्ष की कपड़े में आग लग जाने के कारण बुरी तरह से झुलस गई जिसे परिवार वालों द्वारा ईलाज के लिए आनन-फानन में रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लाया गया।जहां ओपीडी बंद होने के कारण ईलाज की सारी दवाइयां बाहर.मेडिकल से मंगवा कर पीड़ित का इलाज किया गया।
वहीं महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया।इस मामले में पटेल नगर निवासी गोपाल कुमार ने बताया कि सुनीता देवी हमारे यहां भारे पर रह रही थी। घटना के बाद सभी लोग द्वारा इलाज के रेफरल अस्पताल लाया गया ।जहां समुचित व्यवस्था नहीं देखी गई। तथा सारी दवाइयां भी बाहर से ही मंगवाया गया। बताते चलें कि पूरे प्रखंड के लोग कुछ भी होने पर ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल आते हैं लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी सी भी घटना में रेफर कर दिया जाता है।इसको लेकर घायल पीड़ित के परिजनों ने रेफरल अस्पताल मे घंटों हंगामा करते हुए ईलाज का मांग किया लेकिन ईलाज नहीं होने पर बाहर के क्लिनिक मे ईलाज कराने को मजबूर होते भी देखे जा रहे हैं ।