आत्मा भागलपुर द्वारा केंद्रीय आलू अनुसन्धान केंद्र पटना में आयोजित 03 दिवसायी किसान परिभ्रमण कार्यकर्म अंतर्गत आलू उत्पादन की उन्नत तकनीक विषय पर भागलपुर जिले के 60 किसानो एवं 4 प्रखंड तकनिकी प्रबंधक को कृष्णकांत झा जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रभात कुमार उप परियोजना निदेशक द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया | इस अवसर पर जिला कृषि पधादिकारी ने कहा की किसान केंद्रीय आलू अनुसन्धान केंद्र में आलू के उन्नत तकनीक को सीखेंगे और जिले के किसानो को भी सिखाएंगे। उप परियोजना निदेशक आत्मा भागलपुर के प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि .
इस तीन दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम में सभी 16 प्रखंडों से प्रगतिशील किसान “किसान हित समूह एवं खाद्य सुरक्षा समूह” से भेजा जा रहा है जो केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र पटना में आधुनिकतम तकनीक से आलू का उत्पादन को सीख कर अपने समूह के सदस्य को प्रशिक्षित करने का कार्य कर सकते हैं। जिससे अधिक से अधिक किसानों को नवीनतम तकनीक अपनाकर स्वरोजगार के क्षेत्र में आय दोगिनी कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आशीष कुमार, राजीव लोचन के अलावे निक्की श्वेता, अन्नू भारती, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड सहायक /तकनीकी प्रबंधक उपस्थित थे।