कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2000 एलपीएम की क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान घण्टों बिजली कनेक्शन की बाधाओं का सामना करना पड़ा।
आज सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक मॉक ड्रिल का आदेश दिया गया था। वही मायागंज अस्पताल में 3:00 बजे से मॉक ड्रिल शुरू हुआ।मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर असीम कुमार दास ने कहा कि आज सुबह 7:00 बजे मॉक ड्रिल शुरू किया गया था। इस दौरान बिजली कनेक्शन की समस्या आई थी। जिसको लेकर 3:00 बजे मॉक ड्रिल शुरू हुआ है और अभी बड़े सिलेंडर में 6000 लीटर ऑक्सीजन भर पाया है। जिसका सप्लाई आईसीयू तक तक किया गया और वह सफल रहा।