


भागलपुर नगर निगम की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। नगर निगम के अधिकारी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली योजना पर ही ग्रहण लगा रहे हैं। दरअसल नगर निगम क्षेत्र का कचरा कर्मियों द्वारा जीरो माइल के हवाई अड्डे के समीप फेंके जा रहे हैं। और इसमें आग भी लगा दी जा रही है। जिससे वहां लगे कई आम के पौधे नष्ट हो चुके हैं और कई पौधे नष्ट होने के कगार पर हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मेरी जानकारी में नहीं है नगर आयुक्त से बात कर त्वरित कदम उठाएंगे और यह किसकी गलती से हुई है इसकी भी जांच करेंगे।
