भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला मे परिवारिक जमीन और पैसे के विवाद को लेकर बीते नौ महीने से कलावती देवी अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, कलावती देवी ने बताया है कि उसके पिता ने दो शादी किया था| जिसमें पहली पत्नी रूदो देवी है उसमें सिर्फ हम कलावती देवी ही एक बेटी थी| दूसरी पत्नी फूलों देवी को तीन बेटी है पहली रेखा देवी, दुसरी राधा देवी और तीसरी सोनी देवी है| कलावती देवी का आरोप है कि हमें नही तो जमीन में हिस्सा दे रहे है ना ही रूपए पैसे| बीते नौ महीने से कलावती देवी और उनके परिजन हबीबपुर पुलिस और वरीय अधिकारी से न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही किया गया है, बताते चलें कि जब कलावती देवी हबीबपुर के बढ़ई टोला जमीन व पैसा की मांग करने जाती है तो उसके साथ परिवार के सतैली बहन के पति दिनेश शर्मा , संजय शर्मा ,कृष्णा शर्मा ने मिलकर मारपीट करता है|
इस बाबत जब घटना के संबंध में स्थानीय हबीबपुर थाना को सूचना दिया जाता है तो हबीबपुर थाना के थानेदार कहते हैं अगर मारपीट करें तो थाना चले आइए, लेकिन इस संबंध को लेकर कई बार थाने मे कलावती देवी के दुसरे पुत्र अभिनय कुमार के द्वारा अवेदन दिया गया है,लेकिन अभी तक मामला दर्ज नही हुआ है|
हालांकि कलावती देवी के बडे पुत्र सैनिक है अब पुलिस पर सवाल खङा हो रहा है कि एक सैनिक के परिवार को भागलपुर पुलिस न्याय तक नही दिला पा रही है !
डीआईजी सुजीत कुमार, एसएसपी निताशा गुडिया, और जगदीशपुर सीओ व हबीबपुर पुलिस सहारा दे रही है |इसको लेकर पीड़ित परिवार जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के जनता दरबार पहुंचे| लेकिन जिलाधिकारी ने उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार के पास भेज दिया| लगातार अधिकारी दर- अधिकारी भटक रहे ।
सैनिक के मां कलावती देवी ने संवाददाता को बताया कि अगर भागलपुर जिला प्रशासन न्याय नहीं दिला पाएगी तो हमलोग जिलाधिकारी के सामने आत्महत्या करने को विवश हो जाएंगे|