बिहार चुनाव को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय इकाई ने अपना सुझाव चुनाव आयोग को भेज दिया है। वैसे तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवल ने बीते दिनों अपनी पार्टी की ओर से सुझाव दिया था।
भाजपा ने चुनाव आयोग से चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाने की मांग की है। विस चुनाव में अभी 14 लाख की सीमा तय है। पार्टी ने कहा है कि आयोग इसे और बढ़ाए।
कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है, इसलिए प्रत्याशियों के अलावा प्रचार करने के लिए पार्टी के लिए भी गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए। स्टार प्रचारकों को अभी एक गाड़ी की अनुमति दी गई है। चूंकि पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता स्टार प्रचारक होते हैं और उनके साथ चलने वाले अंगरक्षक और पीए के लिए भी अलग-अलग गाड़ी की आवश्यकता होगी, इसलिए कोरोना काल में स्टार प्रचारकों के लिए कम से कम तीन गाड़ी रखी जाए। अभी लोगों में कोरोना का भय है।
चुनाव आयोग ऐसी व्यवस्था करें कि लोग बिना डर के मतदान केंद्र तक आ सकें। एक ही भवन में एक मतदान केंद्र हो और अधिकतम एक से दो चरणों में चुनाव हो। मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था या तो आयोग की ओर से की जाए या प्रत्याशियों के खर्च में इसे शामिल किया जाए। चुनाव आयोग ऐसी व्यवस्था करे कि मतदान दिनभर चले। कोरोना काल को देखते हुए आयोग कोई नया प्रावधान करे।