5
(1)

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में गोशाला रोड स्थित बाल भारती विद्यालय में छात्र प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का प्रारंभ अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल द्वारा लायन विश्व प्रार्थना के साथ किया। जिसके तहत शहीदों के शांति और पूर्व दिवंगत अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी की स्मृति में दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौक़े पर शिविर में पधारे हुए सफल व्यक्तियों की बातों,उनके अनुभव और उनसे कुछ सीख प्राप्त कर अपने जीवन मे एक नई ऊर्जा प्राप्त हेतु छात्रों से अपील की। इसके बाद छात्र प्रेरणा शिविर के मुख्य वक्ता प्रो० इसराफिल साहब एवं प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ०बी०एल चौधरी थे। अपनी मेहनत,लगन,अनुभव ओर अपनी सफलता हेतु किये गए हर प्रयास व विचारों को छात्रों के साथ साझा किया।जिसमें प्रो०इसराफिल ने छात्रों को एक लक्ष्य को साथ लेकर चलने ओर उसके प्रति कड़ी मेहनत को पूजा के समान करते रहने हेतु प्रेरित किया जो कि आपके जीवन की सफलता का आधार होगी।

वही डॉक्टर बी०एल०चौधरी ने छात्रों को सुबह जल्दी उठने ओर रात को जल्द सोने हेतु सजग किया।उनके अनुभव के अनुसार प्रातः का समय पढ़ने हेतु ज्यादा उपयोगी और लाभप्रद है।साथ ही उन्होंने छात्रों को खान-पान की शैली में भी बदलाव हेतु आग्रह किया।
अंत मे सबों के द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर इस शिविर को निरन्तर समय समय पर आयोजित करने हेतु संकल्प लिया गया।इस प्रेरणा शिविर में बाल भारती के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा क्लब के उपाध्यक्ष लायन बिनोद केजरीवाल,कोषाध्यक्ष लायन बिनोद चिरानियां,लायन प्रो०विजय कुमार लायन अशोक गोपालका,लायन रामप्रकाश रूंगटा,राजेश कुमार कानोडिया सहित विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह,डी०पी० सिंह एवं सभी शिक्षकगण मौजूद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: