नवगछिया प्रखंड के खैरपुर कदवा की मुखिया पुनम देवी ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन देकर अपने विकलांग पुत्र को निर्दाेष फंसाया। पुनम देवी द्वारा दिए आवेदन के अनुसार मेरे पति कमलेश्वरी भगत को 29 अक्टूवर को अपराधियों ने हत्या घर पर रही कर दिया था। इस मामले में ननकु राम जेल भी गया था। उसका अपराधिक इतिहास भी हैं। मृतक के भाई के बयान पर कदवा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। जिसमें मेरे पुत्र विभूति जायसवाल को भी नामजद किया हैं।
मेरे पुत्र को इस मामले में फंसाया जा रहा हैं।मेरे पुत्र का बाया हाथ कटा हुआ हैं। जिस दिन ननकू राम की हत्या हुई थी उस दिन मेरा पुत्र घर में ही सो रहा था।
इस हत्या से मेरे पुत्र का कोई लेना देना नहीं हैं। चुंकी मृतक मेरे पति की हत्या के आरोप में जेल गया था उसी का बदला लिया जा रहा हैं। उपरोक्त तथ्यों की जांच गहराई से कराई जाए। ताकि मेरे विकलांग पुत्र को न्याय मिल सके।