


सीमांचल के डॉन के नाम से मशहूर पप्पू देव के तेरहवीं पर कॉंग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा आज सहरसा स्थित उनके आवास पर पहुँचे और पप्पू देव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी पत्नी को न्याय का भरोसा दिलाया। अजित शर्मा ने कहा कि पप्पू देव जी कोई अपराध नही कर रहे थे फिर भी पुलिस ने उन्हें थाना ले जाकर उनको टॉर्चर किया, तस्वीर में देखा कि उनके शरीर पर काफी जख्म के निशान है लेकिन हार्ट अटैक से मौत बताया गया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश जी से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं और सबसे पहले सहरसा एसपी को हटाया जाए।
