नवगछिया पीएचसी परिसर में कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन कैंप को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरूण कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि नवगछिया बीडीओ सरीना आजाद ने कहा कि नवगछिया प्रखंड में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो इसके लिए सभी पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को आगे की तरह ही इस बार भी इस मेगा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाना है।
इसके साथ ही बीडीओ पीएचसी प्रभारी ने संयुक्त रूप से वैक्सीनेशन में बेहतर कार्य करने वाले एएनएम और वेरीफायर को सम्मानित भी किया।
पीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि मेगा वैक्सीनेशन अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को आशा कार्यकर्ता, सेविका कार्यकर्ता, जीविका कार्यकर्ता और गांव के प्रबुद्ध जनों के सहयोग से सर्वाधिक वैक्सीनेशन करवाना हम सब की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।
इसके लिए हम सबों को एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर सेकेंड डोज के छूटे हुए लाभार्थियों को वैक्सीनेट करना है।
इस बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक ओम कुमार गुप्ता, बीसीएम सुमित कुमार, बीएचएमई चंचल कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, डीईओ सुप्रिया कुमारी, मो वहाब, एएनएम, वेरीफायर, आशा कार्यकर्ता सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।