ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत में जविप्र के दुकानदार दिनेश कुमार पर राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर नवगछिया एमओ लोकेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को कदवा थाना में डीलर दिनेश कुमार के खिलाफ 14 क्वींटल राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. एमओ ने बताया कि- बीते 30 अक्टूबर को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिनेश कुमार के जविप्र दुकान की जांच किया गया था.
जहां दुकान में आपूर्ति की गई राशन व लाभुकों के बीच वितरित राशन के मिलान करने पर 14 क्वींटल राशन कम पायी गई थी. वहीं लाभुकों के बीच किए गए राशन वितरण के नियमावली में भी काफी अनियमितता देखने को मिला था. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7 एवं भादवि की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.