भागलपुर मुख्यमंत्री लाख कोशिश कर ले बिहार में शराबबंदी को लेकर लेकिन या कहीं न कहीं विफल साबित हो रही है। एक तरफ जहां कूड़े के ढेर में शराब की खाली बोतलें मिलती है। तो दूसरी तरफ सबौर प्रखंड स्थित बालिका विद्यालय और बीआरसी केंद्र के समीप शौचालय टंकी के पास शराब की खाली बोतलें देखने को मिला| इस संबंध में सरकार के ही एक महिला कर्मचारी ने बताया कि यहां के समाज के लोग ही शराब पीकर बोतल फेंकते हैं।
जब हमारे संवाददाता ने पूछा आखिरकार शराब की बोतले कहां से आई तो उन्होंने कहा कि यहां पर पुलिस नहीं आने की वजह से समाज के लोग शराब पीकर बोतल फेंक देते हैं। बड़ी सवाल यह है की एक तो बगल में बालिका विद्यालय है। दूसरी तरफ बीआरसी केंद्र है। उसके बावजूद स्कूल परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद होना कहीं ना कहीं जिला प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है। हालांकि जिस एरिया में शराब बिक रहे हो और उस एरिया से पुलिस बेखबर हो तो आम जनता इससे क्या अंदाजा लगा सकता है। उक्त महिला कर्मचारी ने कहा कि अगर हम किसी का नाम लेंगे तो हमें ही मारेगा। इसलिए उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर रही थी .