निभाष मोदी की रिपोर्ट
भागलपूर नवगछिया के जगतपुर झील और आसपास के तलाबों में रूस और मंगोलिया सहित कई देशों से आये पक्षियों का झुंड देखने को मिल रहा है । विदेशी मेहमानों से नवगछिया जगतपुर का इलाका गुलजार है । तालाब और झील में कॉमन कूट, गडवाल डक, कॉमन पोचार्ड, कॉमन टिल सहित कई विदेशी बत्तखों की प्रजाति देखी जा रही है । यह सभी विदेशी मेहमान नवगछिया में मार्च तक प्रवास करेंगे । रूस, मंगोलिया, अलास्का सेंट्रल एशिया सहित कई देशों से नवगछिया के जगतपुर झील पहुंचे पक्षियों के झुंड को देखने दूर दूर लोग आते हैं । पानी मे विदेशी मेहमानों को अठखेलियाँ करते हुए लोग अपने कैमरे में तस्वीर कैद करने से खुद को रोक नही पाते ।
हर साल हाजरों किलोमीटर की दूरी तय कर विभिन्न प्रजातियों के पक्षी नवगछिया के जगतपुर झील पहुँचते हैं । दूर दराज से आये लोगों को जगतपुर झील पर्यटन स्थल के रूप में नजर आता है लेकिन सरकारी और प्रशासनिक उदासीनता के कारण जगतपुर झील हमेशा से उपेक्षित है । झील के चारों ओर निर्माणाधीन बांध और पगडंडियों के सहारे लोग झील तक बड़ी मशक्कत से पहुंचते हैं । कच्ची सड़क होने के कारण पक्षी प्रेमियों को कई किलोमीटर की दूरी पैदल तय करना पड़ता है । सूबे में पर्यटन को बढ़ावा देने की दावा करने वाली सरकार को जगतपुर झील पर ध्यान देने की जरूरत । हाजरों किलोमीटर की दूरी से विदेशी पक्षियों को आकर्षित करने वाला जगतपुर झील जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है ।