भागलपुर,पुलिस की गतिविधियों व् आम नागरिको की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस को अब लाइव कैमरे से लैस कर दिया गया है | इन कैमरों से ट्रैफिक पुलिस की गतिवधियों की मॉनीटरिग कण्ट्रोल रूम से होगी | इन कैमरे की मदद से यातायात के साथ ट्रैफिक पुलिस की गतिविधिया भी मॉनीटर की जा सकेंगी | आप को बता दे की चालान के नाम पर अक्सर पब्लिक और पुलिस में नोकझोक हुआ करती है , इन कैमरों के लगने से अब कोई किसी से अभद्र व्यव्हार नहीं कर सकेगा |
ट्रैफिक पुलिस को तीन बॉडी वार्न कैमरा मिले हैं, कचहरी चौक, तिलकामांझी और घूरनपीरबाबा चौक पर तैनात ट्रैफिक के सिपाहियों के वर्दी पर फिलहाल यह कैमरा लग गए हैं ,इसमें उक्त पुलिसकर्मियों की सारी गतिविधियां रिकॉर्ड होगी ।बताते चलें कि पहले पटना में और फिर नालंदा के बाद भागलपुर राज्य का तीसरा जिला है जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न से लैस किया गया है, वहीं दूसरी ओर हाईवे पर स्पीड रडार गन (स्पीड लेजर कैमरा)का भी ट्रायल हुआ, ट्रैफिक पुलिस को मिले स्पीड राडार गन को हाईवे पर पूर्णरूपेण ट्रायल किया गया है ,विक्रमशिला टीओपी के पास कैमरे को लगाकर उससे ओवर स्पीड वाहनों की जांच की गई हालांकि अभी यह ट्रायल में है नए साल से पुलिस ओवरस्पीड को लेकर अभियान चलाएगी।
वही पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 01 )बीपीएस ने कहा ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पर दो जिला के बाद तीसरा जिला भागलपुर है इसे लैस किया गया है कैमरे के साथ इसका मुख्य उद्देश्य लोगों से कैसा व्यवहार करते हैं पुलिस कैसे बसुति है जुर्माना इस पर हम लोग कंट्रोल रूप से लाइव देख सकेंगे।