भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने शनिवार को भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा भवन में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी परियोजनाओं को तय समय से पहले पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने चल रही परियोजनाओं की माइक्रो लेवल मोनिटरिंग का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा की परियोजनाओं की भौतिक प्रगति और वित्तीय प्रगति समानांतर रूप से चलनी चाहिए, इनदोनों में 10 प्रतिशत से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के अलग अलग अवयव पूरे हो रहे हैं उन्हें लोगों के उपयोग के लिए चरणबद्ध तरीके से खोला जाए. उन्होंने बरारी में चहारदीवारी के निर्माण सैंडिस कम्पाउंड में चहारदीवारी और गार्ड रूम के निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश दिया. वहीँ इल्ल्युमिनेशन ऑफ़ रोड एंड इंस्टालेशन ऑफ़ हाई मास्ट लाइट परियोजनाओं के अंतर्गत शहर के अलग अलग क्षेत्र में लग रहे हाई मास्ट लाइट के लगाने का काम 15 फ़रवरी तक पूरा करने का भी निर्देश दिया. इस परियोजना के तहत एसडीओ कार्यालय, मायागंज, भारत माता चौक, बड़ी खंजरपुर, नगर निगम कार्यालय समेत आठ स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाया जाना है.
साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने का भी निर्देश दिया. वहीँ उन्होंने स्मार्ट रोड परियोजना को भी तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रथम चरण में ली गयी सड़क के निर्माण का कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिया.वहीँ इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल एंड कमांड सेंटर परियोजना बिल्डिंग परियोजना से जुड़े आठ किलोमीटर के कोर रिंग एरिया को चार महीने में पूरा करने का भी निर्देश दिया जिससे सार्वजानिक उपयोग की सेवाओं को शुरू किया जा सके. बता दें की प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजनाओं की समीक्षा मासिक स्तर पर की जाएगी. बैठक में नगर आयुक्त, भागलपुर सह प्रबंध निदेशक- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री प्रफुल्ल चन्द्र यादव, मुख्य वित्त पदाधिकारी श्री सुशील कुमार, वरीय प्रबंधक तकनीकी श्री टी आर प्रशांत, मुकुल कुमार सिंह, प्रबंधक तकनीकी पंकज कुमार, सैयद शहीर एजाज उपस्थित हुए.