नवगछिया के गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड के गंगा कोसी से विस्थापित हुए लोग नदी के किनारे रहने से इस हार तोड ठंडी में हलकान परेशान हैं। शनिवार को नववर्ष के मौके पर सुबह से ही पछुआ हवा के साथ दिन भर धूप नहीं निकलने से लोग घरों में दुबके रहे वैसे इस ठंडी में लोगों को काफी पछुआ हवा के कारण परेशानी हो रहा था लेकिन अब धूप निकलना भी बंद हुआ इससे लोग घर में ही दुबक कर रहना पर रहा है।
विस्थापितों का कहना है कि सरकार द्वारा अलाव की व्यवस्था होना चाहिए कुछ दिन पूर्व अलाव की व्यवस्था था लेकिन अभी फिलहाल कहीं पर नहीं चल रहा है इसी गोपालपुर कंचना अधिकारी ने बताया कि मुख्य चौक चौराहों पर अलाव जलवाए आ जा रहा है ऐसे जिन जिन जगहों पर अलाव का और मांग होगा वहां पर व्यवस्था किया जाएगा।