भागलपुर के विधायक सह बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के द्वारा उनके आवास पर “मेरे प्रयास” पुस्तिका का लोकार्पण किया गया, बिहार विधानसभा सत्रों के दौरान जनहित में जो भी प्रश्न उठाया गया है विधायक अजीत शर्मा के माध्यम से उसका सारा विवरण इस पुस्तक में जिक्र किया गया है, मेरे प्रयास पुस्तिका में नवंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक के विधानसभा सत्रों के दौरान जनहित में जितने भी प्रश्न किए गए हैं चाहे वह भोलानाथ पुल का मामला हो, हवाई सेवा हो, जगदीशपुर बाजार में फ्लाईओवर का निर्माण, स्कूल के जीर्णोद्धार को लेकर मामला हो, भागलपुर जिला के नव अधिसूचित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 133 भागलपुर से भरजोर तक टू लेन सड़क निर्माण, खादी ग्रामोद्योग रेशमी ग्राम उद्योग, अंगिका एवं मंजूषा को लेकर बढ़ावा, विक्रमशिला समानांतर पुल।
कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ता के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे, बताते चलें कि मीडिया से बात करते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि ” मेरे प्रयास” पुस्तिका का मुख्य उद्देश है भागलपुर वासियों के उत्थान के लिए कई विषयों पर जो मैंने बिहार विधानसभा सत्रों के दौरान जनहित में प्रश्न रखे हैं वह सीधे-सीधे जनता तक जाए उसी क्रम में पत्रिका के माध्यम से एक पहल है,उन्होंने प्रेसवार्ता में यह भी कहा कि यह पुस्तक सबों के बीच जल्द से जल्द सबों के बीच होगी जिससे सारी जनता यह जान सकेगी, यह देख सकेगी कि हमारे भागलपुर व भागलपुर के आसपास के जिले के लिए किन-किन बिंदुओं पर विधायक अजीत शर्मा ने आवाज उठाई है साथ ही उन्होंने कहा के जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी जन यात्रा को संबोधित कर रहे हैं उसी तरह बहुत जल्द कांग्रेस भी जलयात्रा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में विधायक अजीत शर्मा के अलावे परवेज जमाल, अभय आनंद, कोमल श्रृष्टि, बिपिन कुमार बिहारी के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।