ढोलबज्जा: नववर्ष के शुभ अवसर पर रुपौली प्रखंड अंतर्गत विजय लालगंज पंचायत के ढोलबज्जा शांतिनगर गांव में एक राजनैतिक चौक उद्घाटन के दौरान नवोदय पॉइंट के संचालक फूल कुमार अकेला के द्वारा कविता सुनाओ, चॉकलेट खाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें स्कूली बच्चों को हिंदी साहित्य के प्रति रुझान पैदा करने व कविता याद कर साहित्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय लालगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिन्हा, गांव के शिक्षक अभिनंदन कुमार, सिन्टू कुमार, अरविंद कुमार, विकाश कुमार व अनुज कुमार के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही थी.
प्रतियोगिता में कुल 75 बच्चों ने लगभग 435 कविताओं का मुंह जवानी पाठ किया. जिसमें कुछ बच्चे जिन्होंने 10 से अधिक कविताओं का पाठ किया उनमें से सुरुचि कुमारी, सपना कुमारी, चंचल कुमारी, सुप्रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, सर्वेश कुमार, पीयूष कुमार, मृत्युंजय कुमार, करण राज, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, सपना कुमारी, प्रीति कुमारी, अंशु कुमारी, आरती कुमारी, बाल विद्या निकेटन टीचिंग सेंटर के छात्र सुशांत कुमार, अमन कुमार, साक्षी कुमारी, सुमन कुमार, शिवम कुमार, सोनिका कुमारी, मोनिका कुमारी, सुशांत कुमार सहित कई छात्र-छात्राओं शामिल थे. कविता पाठ करने वाले सभी छात्रों को फूल कुमार अकेला ने चॉकलेट खिला कर हौंसले बढ़ाए.