भागलपूर के सदर अस्पताल का निरीक्षण जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने किया। उन्होंने जर्जर पड़े विक्टोरिया भवन में चल रहे रिनोवेशन के काम को देखा। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल से पहले यहीं पर अस्पताल चलता था। लेकिन पिछले बार कोविड के दौरान जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल को जहां कोविड डेडीकेटेड हॉस्पिटल बना दिया गया वहीं सदर अस्पताल में भी 60 वर्ड कोविड रखे गए थे।
जिससे मरीजों को परेशानी हो रही थी जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने 15वें वित्त आयोग के पैसे से योजना लिया गया और विक्टोरिया बिल्डिंग को रिन्यू वेट कर काम को लगभग पूरा कर लिया गया है। 10 दिनों के अंदर यहां पर पीकू वार्ड, इमरजेंसी, पैडट्रिक वार्ड, ओटी, सीटी स्कैन और प्राइवेट वार्ड की शुरुआत की जाएगी जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।