वैश्विक महामारी कोरोना को दस्तक ना दे ,घर से निकले तो मास्क लगाकर ही निकले,तीसरे लहर की शुरुआत हो चुकी है, कई राज्य इसके चपेट में आने लगे हैं, बिहार में भी कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, इस बाबत आज भागलपुर शहर में भी हर चौक चौराहे पर जन जागरूकता अभियान के तहत भागलपुर प्रशासन के द्वारा विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया, दूसरी ओर हम यह भी कह सकते हैं कि शहर में नए एसएसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद व्यवस्था को लेकर पूरा अमला चुस्त नजर आने लगा |
भागलपुर में घंटाघर चौक , कोतवाली चौक , तिलकामांझी चौक के अलावे नाथनगर में भी सुभाष चौक और चम्पानगर चौक में ओमिक्रोण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया | भागलपुर शहर में मास्क चेकिंग अभियान के तहत कई लोगो से जुरमाना वसूला गया और उन्हें जागरूक किया गया की वे ऐसी लापरवाही न करे ! वायरस से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करना बहुत ही आवश्यक है , मास्क चेकिंग अभियान में एसडीएम , एसपी स्वर्ण प्रभात , एएसपी शुभम आर्य भी दलबल के साथ मौजुद थे !