कड़ाके की ठंड व शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भागलपुर के सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं 8 जनवरी तक बंद कर दी गई हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से उक्त आदेश लागू होगा। डीएम ने सोमवार को जारी आदेश में कहा है कि वर्तमान में ठंड के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
डीएम ने बताया कि कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। आदेश का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक (सर्व शिक्षा अभियान), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी निजी स्कूलों के प्राचार्य को भी फैसले से अवगत कराया गया है।
दिन का तापमान 18 तो रात का 10 डिग्री सेल्सियस रहा
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो दिन के तापमान में आधा डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ ही सोमवार को दिन और ठिठुर गया। जबकि रात के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: चार व एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। सोमवार की अलसुबह में कोहरा इतना था कि इस दौरान विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर पर आ गयी थी, जबकि सुबह में मध्यम कोहरा व धुंध ने पूर्वाह्न सवा 11 बजे तक दिन को खिलने ही नहीं दिया। सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे 95 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 91 प्रतिशत पर आ गयी। जबकि इस दौरान 10.4 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवा बही।
तीन दिन बाद रात के तापमान में होगा सुधार
मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को मिले सांख्यिकी माडल एवं उपग्रहीय तस्वीरों से पता चलता है कि मौजूदा मौसम शीतलहर के मानकों को पूरा नहीं करता है लेकिन पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। ऐसे में बुजुर्गों एवं बच्चों से अपील है कि इस ठंड से बचें। अनुमान है कि अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद बादलों का प्रभाव बढ़ेगा, जिसके कारण रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी जा सकती है।