ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय रामधुन संकीर्तन यज्ञ का विसर्जन रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया. इससे पहले यज्ञ कमिटियों ने मंदिर परिसर में हवन व आरती की कार्यक्रम पुरा किया. उसके बाद 501 कन्याओं के द्वारा जल भरी की गई कलश उठा कर गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिवार के पांच फेरे लगाए गए. सभी कन्याओं ने विसर्जन स्थल खैरपुर कदवा के कोसी धार पहुंच कर कलश विसर्जन की. जहां कलश शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिला.
कदवा में, आयोजित तीन दिवसीय रामधुन संकीर्तन यज्ञ का भव्य कलश शोभायात्रा के साथ विसर्जन ||GS NEWS
नवगछिया भक्ति पूजा अर्चना January 4, 2022Tags: dholazza ke kadwa me