अपराध पर नियंत्रण को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने अपराध गोष्ठि किया। एसडीपीओ ने कहा का वर्ष 2021 के लंबित केस के निष्पादन में तेजी लाए। इस संबंध में सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया गया हैं। सभी थाना में नियमित रूप से भूमि विवाद से निष्पादन के लिए शनिवार को शिविर लगाए। जो केस का थानास्तर पर नहीं होता हैं उसे एसडीपीओ के पास भेज दें। पिछले वर्ष जितने भी शराब बरामद हुए हैं सभी को विधि पूर्वक विनिष्ट किया जाए।
इस मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार करें। संगीन मामले के फरार आरोपित को गिरफ्तार करें। ठंड के समय चोरी की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। इस पर ध्यान दें। इस मौके पर नवगछिया सर्किल इंसपेक्टर मार्कडेय सिंह, बिहपुर सर्किल इंसपेक्टर विनय कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।