रिपोर्ट -निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,एसएसपी बाबूराम के आने के बाद रोको टोको अभियान प्रारंभ हो गया है, बताते चलें कि यह अभियान तब चल रहा था जब भागलपुर में एसएसपी आशीष भारती थे, उसके बाद से बीच में यह अभियान शिथिल पड़ गया था ,अब एसएसपी बाबूराम के आने से फिर से यह रोको टोको अभियान प्रारंभ हो गया है, रात्रि के रोको टोको अभियान में एसएसपी खुद कमान संभालते दिखे, साथ ही साथ उन्होंने कहा की कोरोना गाइडलाइन जो गृह विभाग से आई है सभी थानेदार को दे दी जाएगी और साथ ही साथ उस पर सख्त कार्रवाई की जाए, मीडिया से बात करते हुए एसएसपी बाबूराम ने कहा कि यह रोको टोको अभियान मुख्य रूप से असामाजिक तत्व के लोग जो रात में हथियार लेकर घूमते हैं ,शराब की तस्करी करते हैं और भी कई वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान करते हैं उस पर नकेल कसना है , अपराधी के मन में पुलिस का डर पैदा करना हमारा मुख्य मकसद है, मिडिया से बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी मुझे भागलपुर आए मात्र 2 दिन हुए हैं, अभी कई मुद्दों पर मैं बैठक किया हूं और कई मुद्दों पर बैठक करके सारे विषयों को जल्द से जल्द धरातल पर लाने की कोशिश करूंगा ,चाहे वह ब्राउन शुगर का मामला हो या फिर बालू खनन का मामला हो या फिर पुलिसिया कार्रवाई समय पर ना होने वाली बात हो,साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कोरोना को भगाना है तो सभी मास्क लगाकर ही घर से निकले, अपनी सुरक्षा करें तभी परिवार सुरक्षित रहेगा और जो दिशा निर्देश गृह विभाग से पारित हुआ है उस पर भी विशेष ध्यान रखें,
एसएससी बाबूराम के पदभार संभालने के बाद थानेदार को चेतावनी दी गई थी के रात में किसी भी थाना का गेट बंद करने वाले को सोकाज होगा ,एसएससी का आदेश जारी होने के साथ सभी थाने चौकस व चुस्त थे, रात में सभी थाने बंद हो जाते थे, संतरी गायब रहते थे, इससे रात में थाना पहुंचने वाले फरयादियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, एसएसपी ने कहा फरियादी कोअब नहीं करना पड़ेगा इंतजार।
वही रात में सड़क पर एसएससी खुद उतर कर स्टेशन चौक पर वाहनों की जांच की एवं मास्क नहीं पहनने वालों को चलान काटा, बताते चलें की एसएससी रात्रि के करीब 11:00 बजे जांच में स्टेशन चौंक पहुंचे, पहले से कोतवाली पुलिस रोको टोका अभियान चला रही थी, एसएसपी भी सड़क पर उतर कर वाहनों की जांच करने लगे, इस दौरान मास्क नहीं पहने वाले लोगों का पुलिस में चालान काटा एसएससी ने कहा कि चेकिंग के नाम पर पुलिस लोगों को परेशान ना करें , इसका भी थानेदार ध्यान रखें,
चेकिंग के बाद एसएसपी ने दवा पट्टी और वैरायटी चौक रोड पैदल घूम कर जायजा लिया दोनों रोड के प्रमुख स्थान होटल आदि में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगा देख एसएसपी ने कोतवाली थाने से कहा कि इन्हें कैमरे लगाने के लिए पुलिस प्रेरित करें ताकि घटना में उसका उद्भेदन होने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा जितने भी कैमरे लगे हैं उन्हें मेंटेनेंस में रखें और जो स्मार्ट सिटी के तहत कैमरे लगे हुए हैं जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं उन्हें भी जल्द से जल्द ठीक करा कर दुरुस्त किया जाएगा जिससे अपराधिक गतिविधि पर रोक लगाया जा सके।