इंटर स्कूल खरीक के नौवीं कक्षा की छात्रा सुप्रिया कुमारी का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ। इस सफलता के लिए मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा को प्राचार्य सत्यजीत कुमार के नेतृत्व में विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया एवं पूरे विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सफल छात्रा ने प्लास्टिक के कचरे से लाइफ जैकेट बनाई है।
प्रोजेक्ट चयन होने पर सफल छात्रा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया। वहीं, छात्रा ने बताया कि इस सफलता में विद्यालय के प्राचार्य एवं नोडल शिक्षिका रूचि मैडम का अहम योगदान और मम्मी का सपोर्ट रहा है। छात्रा वैज्ञानिक बनना चाहती है। इस मौके पर शिक्षक फूल कुमार, पवित्र दास, अशोक कुमार, कुमारी अस्मिता, संजीव कुमार समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।