नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपराध नियंत्रण के लिए मासिक अपराध गोष्ठि किया। जिसमें जेल से बाहर आए अपराधियों पर नजर रखने के लिए कहा। रोड पर गश्ती करने का निर्देश दिया। पुलिस लाइन में क्राइम मिटिंग का आयोजन किया गया। आरोपित की गिरफ्तारी व कांड के बेहतर अनुसंधान को लेकर प्रथम पुरूस्कार खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दिया। प्रत्येक थाना में प्रत्येक शनिवार को जनता दरवार लगा कर भूमि विवाद को निपटाने का निर्देश दिया।
दियारा क्षेत्र में किसानों की फसल पर अपराधियों की नजर टीकी रहती हैं। दियारा में कांबिग आपरेशन चलाकर किसानों के घर फसल पहुंच जाए यह सुनिश्चित करें। खासकर कलाई की फसल पर अपराधियों की गिद्ध नजर रहती हैं। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया सर्किल इंसपेक्टर मार्कडेय सिंह, नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव मौजूद थे।