गंगा नदी के कटाव से गोपालपुर प्रखंड के बुद्धू चक गांव में वर्ष 2008 में पूर्ण रूप से गंगा में समा गया था। कटाव से विस्थापित परिवार बुद्धूचक के करीब 85 परिवार नवगछिया एनएच 31 के जीरो माइल के बगल में बसे हैं। सरकार ने इन विस्थापितों को बसाने के लिए सरकारी जमीन दो एकड़ आवंटित किया हैं। गोपालपुर अंचल ने विस्थापितों के लिए कालूचक में दो एकड़ भूमि भी दिया गया हैं।
जमीन का पर्चा विस्थापित परिवार को दिया गया हैं। किंतु उस जमीन पर प्रशासन आज विस्थापित परिवार का पुर्नवास नहीं करवा सकी हैं। उस जमीन पर आज भी दबंगों का कब्जा हैं। गोपालपुर अंचल में कई महादलित परिवार अभी भी ऐसे हैं जिन्हें पर्चा तो मुहैया करा दिया गया है मगर उन्हें जमीन नहीं दी गई है। कई पर्चाधारी परिवार केस लड़ रहे हैं। उनका मामला न्यायालय में लंबित हैं। गोपालपुर अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा ने कहा कि अगर जमीन आवंटित नहीं हुई है अगर कोई नहीं बसने देता हैं तो उन्हें उनकी जमीन पर बसाया जाएगा।