अनुमंडल कार्यालय के सभागार में भूमि विवाद निपटारे के लिए बैठक किया गया। जिसमें सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि कूल 17 मामले आए थे। जिसमें 12 मामले का समझौते के आधार पर निपटारा कर दिया गया। तीन मामले को सुनवाई के लिए अगला डेट दिया गया। इस्माइलपुर में पर्चाधारी के जमीन में यात्री सेड का निर्माण कर दिया गया हैं। यात्री सेड के लिए एनओसी देने वाले सीओ से जवाब तलब किया गया हैं कैसे आप पर्चाधारी के जमीन पर यात्री सेड निर्माण के लिए अनुमति दी। शनिवार को सभी थाना में सुने गए मामले की समीक्षा किया गया।
सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को थाना में बैठक कर मामले की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करें। दोनो पक्ष की बातों को सूने। गंभीर मामले को ही अनुमंडल भेजा करें। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगातार मास्क चेंकिंग करें। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौजूद थे।