रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपूर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में भूमि विवाद निबटारे को लेकर बैठक अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कुल 17 मामले आये थे, जिसमें 12 मामले का समझौते के आधार पर निबटारा कर दिया गया. तीन मामले को सुनवाई के लिए अगला डेट दिया गया. इस्माइलपुर में पर्चाधारी की जमीन में यात्री शेड का निर्माण कर दिया गया हैं.
यात्री शेड के लिए एनओसी देने वाले सीओ से जवाब तलब किया गया है. कैसे आप पर्चाधारी की जमीन पर यात्री शेड निर्माण के लिए अनुमति दी. शनिवार को सभी थाने में सुने गये मामले की समीक्षा की सभी सीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को थाने में बैठक कर मामले की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करें. दोनों पक्ष की बातों को सुने. मौके पर लीप कुमार, भरत भूषण, नीरज कुमार, पंकज कुमार, रामचंद्र यादव, राजकुमार सिंह मौजूद थे.