


शुक्रवार को बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षकेत्तरकर्मी महासंघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में कॉलेज के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया। एसीपी, एमसीपी लागू किया करते हुए संविदा कर्मी को नियमित करके तीन माह के बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग किया। राज्य कर्मी वाला डीए का लाभ भी दिया जाए। धरना में अध्यक्ष डॉ राजीव यादव, सुमन, जुल्फिकार अली, अमित यादव संजय यादव, नंदलाल यादव, उग्रमोहन ठाकुर, प्रशांत शंकर मिश्र,सुनील कुमार यादव,अमोल यादव आदि थे।
