


जानलेवा हमला के आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में समर्पण किया। आरोपित प्रताव नगर कदवा निवासी ब्रह्मचारी राय हैं। आरोपित के विरूद्ध जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज हैं। रंगरा ओपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित सहोड़ा निवासी अरविंद कुमार, राहुल कुमार हैं। पुलिस ने आरोपित के पास दो देशी पिस्तौल व 12 गोली बरामद किया था । आरोपित के विरूद्ध रंगरा ओपी में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। वहीं शराब मामले में रंगरा पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार है ।

आरोपित महिला ओपी क्षेत्र के भीमदास टोला निवासी तारा देवी हैं। अनि नोज कुमार ने आरोपित महिला को घर से गिरफ्तार किया। आराेपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज हैं। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया हैं । कहलगांव के शराब मामले में आरोपित गिरफ्तार किया हैं । आरोपित रंगरा ओपी क्षेत्र के सिमरिया निवासी राकेश मंडल उर्फ संतोष मंडल हैं। आरोपित को रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां ने घर से गिरफ्तार किया। आरोपित के विरूद्ध कहलगांव रतनपुर थाना में बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हैं। रंगरा ओपी पुलिस ने आरोपित को कहलांगव पुलिस के हवाले कर दिया।
