नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के मुखिया नीतीश कुमार के पर शुक्रवार की देर रात्रि दो की संख्या में अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ीत मुखिया ने भवानीपुर ओपी में शनिवार को चार अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है।आवेदन में मुखिया ने बताया है की नारायणपुर बाजार से रायपुर के रास्ते ऑल्टो गाड़ी से घर आशाटोल जा रहा था की पुलिया के समीप दो अज्ञात बदमाश द्वारा अचानक गोली चलाई जो मेरे पंजरे के बगल से गुजरकर आशाटोल के अल्टो चालक दिलीप उर्फ गोलू की सीट में जा लगी।
जिससे अगले सीट पर बेठै मुखिया बाल-बाल बचा। घटनास्थल से ही मुखिया ने दुरभाष से मामले की जानकारी भवानीपुर पुलिस को दिया।सुचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने ऑल्टो गाड़ी से एक खोखा बरामद की और छानबीन में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार को नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल कर पुछताछ किया।
थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। घटना को लेकर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है।