


देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार के नेतृत्व में भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने पुलिस बलों के साथ नारायणपुर एनएच 31 चौक, मधुरापुर बाजार बलाहा में और वाहन और मास्क जांच अभियान चलाया। भवानीपुर ओपीअध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मास्क जांच में ढाई हजार और वाहन जांच में चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
