रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर में नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है। निगम के सिटी मैनेजर और मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती में तिलकामांझी चौक से कचहरी और मनाली चौक होते हुए सुंदरवाती महिला महाविद्यालय तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। जिसमें सड़क किनारे लगे दुकानों को जहां हटाया गया वही पोल पर लगे अवैध रूप से पोस्टरों को भी जेसीबी के माध्यम से हटाने का काम किया गया।
अतिक्रमण हटाने के क्रम में नगर निगम के गार्ड के द्वारा सड़क किनारे लगे दुकानों के सामानों को लगातार फेंका गया। वहीं पुलिस बल के जवान के द्वारा लगातार गार्ड से ऐसा नहीं करने को लेकर कहने के बावजूद भी गार्ड लगातार दुकान में लगे सामानों को फेकता नजर आया। गार्ड के इस रवैया से दुकानदार आक्रोशित भी हो सकते थे। लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल के मौजूद रहने के कारण दुकानदार शांत रहे और गार्ड की मनमानी चलती रही।